Saturday, December 09, 2006

सेब की लूट

सेब बोले तो "ऍप्पल". क्या है की हमें बहुत दिनों से चुल हो रही थी की क्यों ना "आई तुझा आशिर्वाद" बोल के आईपोड ले लिया जाऍ. ३० गिग के गाने बजाने में तो मेरा पूरा गोविन्दा करिश्मा का डान्स कलेक्शन आ जाऍगा. तो मैं पहुँच गया ऍप्पल स्टोर पर. मानना पड़ेगा बहुत प्यार से पेश आते हैं दुकान वाले. आप जाईऍ सोनी के स्टोर में जनाब. वहाँ पर तो पीऍसपी का डब्बा भी खोलने को तैयार नही हैं. सेब की दुकान पर बढिया गाना सुनिऍ बकैती करिये सब झकाझक. बिलकुल भारत में साड़ी की दुकान की याद आ गई. वैसे पुरुष "जी जी मैडम यह बनारसी देखिऍ" कह कर जब पल्लु खुद पर लगा कर दिखाते हैं तो बहुत गुड़ लगते हैं. खैर गुड़ छोड़ कर वापस सेब पर लौटा जाऍ. तो हमने आई पोड लिया २४९ में. पर नही जनाब साथ में ऍक केस भी लेना होगा. केस की कीमत ३५ ! खैर वह भी लिया. पर अडापटर तो चाहिऍ ना की सिर्फ कम्पयुटर से ही चार्ज करेंगे. अडापटर तो साथ में देना था. वेरी चीप! वह भी मिला १५-२० में. हमने पूछा की भाई बैटरी मिलेगी दूसरी. बोले नही दादा. वह तो आपको हर ४०० चार्ज के बाद ऍप्पल के पास भेजना पड़ेगा. वह दुसरा आई पाड भेजेंगे. हायँ !! मलतब ! जै का बात हुई ! तो पोस्ट का खर्चा. वह भी हम ही. चलो फ्री में तो बदल दोगे ना. नही ! कितने क्या पूरे ६२ !! मार दिया दद्दा !! हर साल दो साल में ७० का चूना लगाना पड़ेगा. हमने तुरंत वहीँ से अपने ब्रोकरेज पर कन्नेकट मारा और दनादन सेब के स्टाक खरीद लिये. जय हो स्टीव जाब की. कमाल का जाब करा है. निरन्तर कमाई करी जाऍगी. फिर जब वापस किया जाऍगा तो कुछ रीबेट दे कर नया माडल बेच दिया जाऍगा.

वैसे जितने भी लोग आईपाड शफ्फल लेने के मूड में हों सोच लें. ८० का शफ्फल साल भर की बैटरी. नई बैटरी ६५ की. मतलब साल भर के ही काम का रहा शफ्फल. विक्लप ढेरों रहे शफ्फल के आइरिवर, सेनडिस्क आदि के.