Saturday, October 28, 2006

तुरत फुरत + Century

सुबह सुबह रचनात्मक और पचनात्मक कब्ज हो गई. पाखाने में जो बैठ कर दिमाग में आया वो यहाँ चैंप रहा हुँ. मेरे आज १०० पोस्ट हो गऍ !!

ठन्डी की सुबह फिरोजशाह कोटला मैदान पर औस
पवेलियन में बैठ कर चैपल दे रहा सबको धौंस
दे रहा सबको धौंस की खबरदार जो प्रेस से बोले
रन बने ना बने जो मुँह खोला वो हल्ले हो ले.
हल्ले हो ले वो भी जो पठान को बेट्समेन ना माने
गाँगुली का नाम लेने वाला भी अपनी शामत जाने.
अपनी शामत जाने खान गम्भीर और नेहरा
कैफ का देखना नही मुझे कुछ बरसों ं तक चेहरा.
चेहरा देख देख जिनका उम्मीद लगाऍ काली
वो द्रविड़ बन बैठे पुतले वैंगसरकर बजाऍ ताली.

Friday, October 27, 2006

नऍ ताजे फोटु

नऍ ताजे फोटु डाले हैं फ्लिकर पर. सेनफ्रानसिस्को ब्रिज के, नागर वाले बाबा के, जबलपुर के भेड़ाघाट के और विशाल गढ्ढे के. Flickr Photos

Monday, October 09, 2006

रिडिफ्फ की बकवास पत्रकारिता

Rediff news मुख्य समाचार है की भारतीय प्रवासी संख्या १५० प्रतिशत हो चुकी है अमेरिका में. अन्दर पढा तो मालुम पढा की बात सिर्फ वाशिंगटन की हो रही है. क्या बकैती है. बिलकुल दैनिक बकवासकर के स्तर की पत्रकारिता है रिडिफ्फ की.
Check out Game Runner !! Boy am i stoked ! This will be the solution to obesity people, you first heard it from Kali's Mouth. Gaming combined with treadmill. Wow !!! fantastic.

Sunday, October 08, 2006

कानपुरिऍ नोट करें

दुनिया की सातवीँ सबसे प्रदुषित नगर का खिताब मिला है कानपुर को. खबर यहाँ देखें.

Saturday, October 07, 2006

जीतु बदहवास

ताजा सनसनीखेज खबर !

जीतु भाई नारद की टेस्टिंग करते करते अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. ताबड़‍ तोड़ लेख लिखे जा रहे हैं. सारा हिन्दी ब्लाग जगत अकेले ही कवर कर रहे हैं. दिमाग के सारे आईडिऍ खपा देने के बाद अब किक्रेट पर लिखने लगे हैं. बाजार में अफवाह गरम है की वे अब अपने पुराने लेख फिर से पालिश मार कर छापने वाले हैं. कुवैत की ईनटरनेट सुविधाऍं ठप्प हो रही है जीतु के लोड के नीचे (नही नही वो दुर सन्चार केन्द्र पर नही कूद रहे हैं. बिल्डिंग पर ईतना भार डालना गैरकानूनी जो है)

उम्मीद करी जा रही है की यह परेशानी स्थायी है ताकि जीतु के पोस्ट न्युयार्क की सबवे की गति से छपते रहें.

आज कल के पुलिंदे

भज्जी के बालों का किस्सा पढ कर याद आया की मेरा ऍक अभिन्न सरदार मित्र अकसर मुंडेर पर पीठ कर बाल सुखाता था. जब कोई आवारा उसके बाल देखकर फब्ती कसता तो वह मुड़ कर बत्तीसी निपोरता था.

आज चलो ऍक पहेली पूछते हैं, बूझो तो जाने. आपके पास ऍक ३ लीटर का और ऍक ५ लीटर का बरतन है. आप नरमदा नदी के किनारे बैठे हैं, जितना चाहो पानी ईस्तेमाल करो. तो बताओ बिना किसी और माप के कैसे मुझे ठीक नाप के ४ लीटर पानी दोगे ?

"वी" में खेलने पर बचपन से ईतना जोर दिया गया है की क्या बताऊँ, आज क्रिकेट मैच था. काफी रोमांचकारी उतार चढाव रहे. आखिरी में रन नही बने, क्योंकि लपेटे मारने की आदत ही नही है. ४२ पर नाट आउट लौट आया मैच ७ रन से हरा कर टीम को. काफी हल्ला हुआ. सबको बीयर पिलाई तब जा कर हल्ला बंद हुआ टीम का. फैसला लिया गया की मुझे सिर्फ पहले नंबर पर भेजा जाऍगा क्योंकि मैं लपेटे नही मार सकता.

कल न्यु जर्सी तरफ पतझड़ के रंग बिरंगे पेड़ देखने जा रहा हुँ. लौट कर पिक्चरें अपलोड करुँगा.