आज कल के पुलिंदे
भज्जी के बालों का किस्सा पढ कर याद आया की मेरा ऍक अभिन्न सरदार मित्र अकसर मुंडेर पर पीठ कर बाल सुखाता था. जब कोई आवारा उसके बाल देखकर फब्ती कसता तो वह मुड़ कर बत्तीसी निपोरता था.
आज चलो ऍक पहेली पूछते हैं, बूझो तो जाने. आपके पास ऍक ३ लीटर का और ऍक ५ लीटर का बरतन है. आप नरमदा नदी के किनारे बैठे हैं, जितना चाहो पानी ईस्तेमाल करो. तो बताओ बिना किसी और माप के कैसे मुझे ठीक नाप के ४ लीटर पानी दोगे ?
"वी" में खेलने पर बचपन से ईतना जोर दिया गया है की क्या बताऊँ, आज क्रिकेट मैच था. काफी रोमांचकारी उतार चढाव रहे. आखिरी में रन नही बने, क्योंकि लपेटे मारने की आदत ही नही है. ४२ पर नाट आउट लौट आया मैच ७ रन से हरा कर टीम को. काफी हल्ला हुआ. सबको बीयर पिलाई तब जा कर हल्ला बंद हुआ टीम का. फैसला लिया गया की मुझे सिर्फ पहले नंबर पर भेजा जाऍगा क्योंकि मैं लपेटे नही मार सकता.
कल न्यु जर्सी तरफ पतझड़ के रंग बिरंगे पेड़ देखने जा रहा हुँ. लौट कर पिक्चरें अपलोड करुँगा.
आज चलो ऍक पहेली पूछते हैं, बूझो तो जाने. आपके पास ऍक ३ लीटर का और ऍक ५ लीटर का बरतन है. आप नरमदा नदी के किनारे बैठे हैं, जितना चाहो पानी ईस्तेमाल करो. तो बताओ बिना किसी और माप के कैसे मुझे ठीक नाप के ४ लीटर पानी दोगे ?
"वी" में खेलने पर बचपन से ईतना जोर दिया गया है की क्या बताऊँ, आज क्रिकेट मैच था. काफी रोमांचकारी उतार चढाव रहे. आखिरी में रन नही बने, क्योंकि लपेटे मारने की आदत ही नही है. ४२ पर नाट आउट लौट आया मैच ७ रन से हरा कर टीम को. काफी हल्ला हुआ. सबको बीयर पिलाई तब जा कर हल्ला बंद हुआ टीम का. फैसला लिया गया की मुझे सिर्फ पहले नंबर पर भेजा जाऍगा क्योंकि मैं लपेटे नही मार सकता.
कल न्यु जर्सी तरफ पतझड़ के रंग बिरंगे पेड़ देखने जा रहा हुँ. लौट कर पिक्चरें अपलोड करुँगा.
3 Comments:
5 वाले को नर्मदा से भरो। 0, 5
5 वाले से 3 वाले को भर दो 3, 2
3 वाले को नर्मदा में खाली कर दो 0, 2
5 वाले से 3 वाले को भर दो 2, 0
5 वाले को नर्मदा से भरो 2, 5
5 वाले से 3 वाले को भर दो 3, 4
अब 5 वाले में 4 लीटर है।
इसका गणितीय हल नहीं पता, यानी x =3 or y=5 तो 4 कैसे पैदा हो।
शाबाश आलोक ! अब कोई और ३ वाले से शुरुवात कर के हल करें.
३ वाला नर्मदा से भरा ३,०
३ वाले से ५ वाले मे पानी डाला ०,३
फिर से ३ वाला भरा ३,३
३वाले से ५ वाले मे डाला १,५
५ वाला खाली कर दिया १,०
३ वाले से ५ वाले मे डाला ०,१
३ वाला फिर से भरा ३,१
३ वाले से ५ वाले मे डाला ०,४
अब ५ वाले मे ४ लीटर पानी है.
Post a Comment
<< Home