Saturday, October 07, 2006

जीतु बदहवास

ताजा सनसनीखेज खबर !

जीतु भाई नारद की टेस्टिंग करते करते अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. ताबड़‍ तोड़ लेख लिखे जा रहे हैं. सारा हिन्दी ब्लाग जगत अकेले ही कवर कर रहे हैं. दिमाग के सारे आईडिऍ खपा देने के बाद अब किक्रेट पर लिखने लगे हैं. बाजार में अफवाह गरम है की वे अब अपने पुराने लेख फिर से पालिश मार कर छापने वाले हैं. कुवैत की ईनटरनेट सुविधाऍं ठप्प हो रही है जीतु के लोड के नीचे (नही नही वो दुर सन्चार केन्द्र पर नही कूद रहे हैं. बिल्डिंग पर ईतना भार डालना गैरकानूनी जो है)

उम्मीद करी जा रही है की यह परेशानी स्थायी है ताकि जीतु के पोस्ट न्युयार्क की सबवे की गति से छपते रहें.

2 Comments:

Blogger Kalicharan said...

नारद के बारे में लिख लिख कर मेरा मानसिक संतुलन भी बिगड़ रहा है.

9:17 PM  
Blogger Jitendra Chaudhary said...

अबे बहुत दिनो से नही लिखा इसलिए नारद से फ्री होते ही सबसे पहले अपना बैकलॉग पूरा कर रहा हूँ। अजीब मुसीबत है, लिखो तो परेशानी और ना लिखो तो परेशानी, लाहौल बिला.....

11:25 PM  

Post a Comment

<< Home