Oye Baba long time no see -- kidda baba oye mainu dassi
समय का पहिया कुछ हीरो होन्डा की गति से घूम रहा है मित्र जनों. किसी महान दार्शनिक ने कहा है की समय और सन्तोष का ३६ का आँकडा है. जो फुरसतिया हो गया वो जी गया वरना दौड मेरे चूहे तुझे पैसा मिलेगा. मैने न्युयार्क पहुँच कर जितने लालच को देखा है वो कहीँ नही देखा. किसी कि भी आँखों मे चमक देखनी हो तो बस उसे कुछ भी बोलो जिससे लगे की धन प्राप्ति होगी. नीरस से नीरस जीव जी उठेगा. काफी नकली लोग देखे. ६ डालर की लाते की चु्स्की मारते हैं पर पार्किंग का १ डालर का टिकिट नही खरीदते. ऍक देसी दुकान में २ मैनहेटनड भारतीय महिलाओं की वार्तालाप कुछ युँ रही. "यु नो आइ टेक पापड ऍन स्टफ फोर वेन आइ फील नोस्टालजिक, नोट गुड फोर हेल्थ" हमको देख कर कुछ आँखे मटकाई , उपर से नीचे तक टटोला, "टू देसी चिपो केटेगरी" में डाला और लाईन काटने की कोशिश करी हमसे. हमारा जवाब कल
1 Comments:
लाते की चु्स्की? ये लाते क्या होता है?
मैंने ठेका लिया है, कम से कम अपने इर्द गिर्द ऐसे लोगों को ठीक करने का। परिणाम आए तो दिखाऊँगा भी।
Post a Comment
<< Home