Thursday, August 10, 2006

भविष्य की प्लेन यात्रा.

आपने आज अखबार में पढ़ा होगा किस प्रकार विमान में धमाका करने का प्रयत्न किया गया. सुरक्षा कदमों के चलते पहले तो जूते ही निकलवाऍ जाते थे, आगे तो कपड़ों का नियम बनाया जाऍगा कुछ ऐसा.

4 Comments:

Blogger Laxmi said...

काली भाई,

चित्र तो अच्छा है लेकिन यदि ऐसी पोशाक में कोई 380 पोउन्ड की महिला होती तो?

6:17 AM  
Anonymous Anonymous said...

आपका का मतलब है उसके बाद स्केनिंग और तलाशी नही होगी

10:14 AM  
Blogger Kalicharan said...

350 pounder hoti to phir to Xray karte (plastic surgery se andar baam dhamaka bhara hai).

Shuaib scanning aur talashi Delhi airport per to jaroor hoti ;)

4:58 AM  
Blogger Dr Prabhat Tandon said...

अब काली भाई , मै यह फ़ोटो देखूं कि आप की बात सुनूँ, वैसे ख्याल तो अच्छा है।

4:29 AM  

Post a Comment

<< Home