Wednesday, December 28, 2005

नए साल के लक्षय

१)अबके जो नौकरी ली है अगर निकाला नही गया तो कमसकम साल भर यहाँ पर काम करुँगा.
२)साल भर किराए के मकान में रहुँगा नही तो कमसकम ६ महीने तो रहुँगा ही. जो मजा दूसरों को कङकती ठंड में फोन करके बोलने का है "दद्दु पानी बह रहा है, ठीक करो" वह मकान मालिक बनने के सिरदर्द में कहाँ.
३)हर हफ्ते कमसकम ३ - ४ घंटे वर्जिश करुँगा. पूरे जनवरी नही तो पहले २ हफ्ते तो करुँगा ही.
४)हर महीने २ किताबें पढुँगा. १ काल्पनिक और दूसरी अकल्पनिय :) (फिक्शन और नाॅन-फिक्शन)
५)हर हफ्ते १ चिठ्ठा प्रविष्ठी जरुर लिखुँगा.
६)हर सप्ताहंत पर ५ फोटो जरुर निकालुँगा.
७)हर महीने १ सप्ताहंत पर बाहर घूमने जरुर जाऊँगा.
८)घर पर दिन में ज्यादा से ज्यादा १ घंटा कम्पयुटर पर बिताऊँगा.
९)जो तीर-कमान का कोर्स में ३ साल से करने का सोच रहा हुँ इस साल गर्मियोँ में जरुर करुँगा.
१०)बेटे को गर्मियोँ में हर महीने १ बार मछली पकङने जरुर ले जाऊँगा.

सबसे जरुरी अगले साल की विश लिस्ट दिसंबर के पहले हफ्ते तक जरुर बना लुँगा.
आप भी बताएँ की आप के क्या लक्षय हैं नए साल के लिए.

1 Comments:

Blogger अनूप शुक्ल said...

हमारा तो यही लक्ष्य है कि जो काली लिखेगें उसे पढ़ किया जायेगा।

7:08 AM  

Post a Comment

<< Home