Thursday, December 09, 2004

दास्तान ऐ वीभीषण

अब इंद्र भया पूछे नो कालीचरण ऊवाचः
गोराः Where is the Desi bonded Labor #1.
हमः He has gone home to visit his family.
गोराः Is he interviewing girls there to marry?
हमः Maybe, I don't know (बात टालने के लिऐ छोटा जवाब)
गोराः Man your parents do a lot for you, my parents would only not show up in my basement when i had a date over, your parents literally hand over the girl to you.
हमः Well we consider marriage to be an institution that you follow for life etc etc (लंबी लंबी छोङ रहे थे)
वीभीषण: That's all bullshit. Our society is very restrictive, no dating, no fun, arranged marriages are barbaric. People should fall in love etc. West is so much better in this case etc etc (हमारा खून उबलना चालू | मन में सोचे " अबे तूम्हारे बाबूजी नही करवाते शादी तय तो अभी घूम रहे होते छङे ")
हमः Well i am pretty happy and so is my wife, talk about yourself :)
गोरा मन ही मन खुश हो रहा था, फिर फूट डालो राज करो नीति काम आ रही है |
वीभीषण: I am talking about principles, it might work in some cases. Most women are repressed in India, the marriages will break if women were financially independent. They get burned for dowry etc etc.

गोरा खिल खिला रहा था और हमारा मन करा ऐक कन्टाप रख के दें वीभीषण को अभी दिमाग ठिकाने आ जाऐगा | फिर हमने ब्रह्मास्त्र चला ही दिया "लल्ला तोहार बिटिया का शादी कैसे तय करोगे, यहाँ के तरीक े दुनिया भर के लोंडो के साथ घुमवा कर की देश के तरीक से ?"

मानो साँप सूघ गया हो वीभीषण को | ऐक और देसी जो बैठे थे हँस हँस के बेहाल | गोरे ने अनुवाद पूछा जो विस्तार में बताया गया | वो भी चालू खी खी करना | बस वीभीषण का सँवाद खत्म, तकरीर आला फूस्स, सब लौट गऐ मजदूरी पर |

5 Comments:

Blogger आलोक said...

मुआफ़ करें, तकरीर यानी?

4:36 AM  
Blogger इंद्र अवस्थी said...

आलोक बाबू इस समय लगता है बार-बार लगातार सबके शब्दज्ञान का टेस्ट ले रहे हैं. चलिये बताइयेगा कि हम पास या फेल!

तकरीर का तात्पर्य भाषण से होता है, वैसे इस चिट्ठे में यहाँ तकरार यानी झगड़ा या वाद-विवाद जैसा मतलब हो तो बात अलग है. वैसे अपने धुँआधार बैट्समैन कालीचरण 'तकरीर आला फुस्स' का पूरा मतलब बतायें. काली बाबू पर एक और मतलब उधार है भोपाल में खाँ का प्रयोग, ब्याज चढ़ रहा है सो जानना.


अपने विभीषण प्रसाद वैसे ही निकले जैसा सोचा था जो गोरों को देख कर किसी ग्रंथि से बंध जाते हैं. इनको तो काम भर का प्रसाद मिल गया, कुछ दिन खाते रहेंगे. वैसे लिखना कि 'ये आग कब बुझेगी'

11:25 AM  
Blogger इंद्र अवस्थी said...

और हाँ, ब्रह्मास्त्र का मजा डबल हो गया

11:29 AM  
Blogger आलोक said...

शुक्रिया इन्द्र जी। लगता है मुझे इन सब शब्दों का शब्दकोश बनाना पड़ेगा।

7:16 PM  
Blogger eSwami said...

bahut sahee likhaa hai! एक पुरानावाला याद आया...
गोरी: Back home, do you still use elephants to commute?
हम: Yep and the teenager turned sixteen gets the fastest one in the femily.
गोरी: Wow! so everybody in the family has like their own elephant?
हम: हव्व. I used to set mine on cruse and it would take me to the college, I used to finish my assignments on the way! I miss him!!
गोरी: I used to think elephants were color blind, amazing they stopped on the red lights on their own!
हम: they are not called smart animals for nothing!!

7:04 PM  

Post a Comment

<< Home