जीवन सफल हुआ !
जीवन सफल हुआ !
आज मेरे आनंद की सीमा ना पूछो ! जो सुख पहले पयार की पहली चिठठी मै नही मिला वो बलाग पर पहली टिपपणी पा कर महसूस किया | दुनिया black and white से technicolour हो गई है | आज तो जलसे मनाने का दिन है | मानो किसी जनम जनमांतर के छडे को विशव सुदंरी का सामिपय मिल गया हो |
आज का २ लाईनाः
अमीर की जिनदगी बिसकुट और केक पर
डायवर की जिनदगी कलच और बरेक पर
आज मेरे आनंद की सीमा ना पूछो ! जो सुख पहले पयार की पहली चिठठी मै नही मिला वो बलाग पर पहली टिपपणी पा कर महसूस किया | दुनिया black and white से technicolour हो गई है | आज तो जलसे मनाने का दिन है | मानो किसी जनम जनमांतर के छडे को विशव सुदंरी का सामिपय मिल गया हो |
आज का २ लाईनाः
अमीर की जिनदगी बिसकुट और केक पर
डायवर की जिनदगी कलच और बरेक पर
1 Comments:
समझ सकता हूँ यह आह्लाद। मेरा चिट्ठा कितने महीनों बिन टिप्पणी के धूप में सूख रहा था, अभी भी याद है।
Post a Comment
<< Home