राह कौनसी पाऊँ में
साधुजन जीवन कभी कभी बहुत कठिन सवाल सामने ला देता है | अब देखिये मेरे कम्पयुटर की मुख्य डिस्क ईस लोक से पलायन करने वाली है | सारी सामग्री दुसरी डिस्क पर स्थान्तरित कर ली है | समस्या यह है ओपरेटिंग सिस्टम खरीदुं की नही ? श्रीमती जी ने अभी से फरमान बता दिया है की ओपरेटिंग सिस्टम बिल्लू बादशाह की दुकान से ही आऍगा | अब बिल्लू बादशाह को १०० डालर दान देने से तो अच्छा है की दान भाव से खर्च करुँ | किन्तु कहीँ मन कचोट रहा है सरकारी माल को घर पर ईस्तेमाल करने में | पर यह कया देविक शक्तियाँ मुझे खीँच रही हैं ईंस पन्ने पर ! धन्य है यह मायाजाल ! धन्य है प्रभु की माया ! सारी समस्याओं का समाधान हो गया | जैसे महात्मा बुद्ध को बोधिगया में अनुभव हुआ था उसका बहुत ही डायलुटेड वरशन मुझे अभी महसुस हो रहा है | जब लोग अपने घर में रहने का किराया ले सकते हैं तो फिर यह तो मैं ऐक आध बार सरकारी मेल चेक कर के सही उपयोग में ले ही आऊँगा |
3 Comments:
महारथी, आपको तो निर्वाण मिल गया लगता है।
बोध तब मिला था जब वो गृहत्यागी बने थे.कहीं महाजनों का पथ अनुसरण का विचार तो नहीं बन रहा.
विकिपीडिया हिन्दी में योगदान करना न भूलें
hi.wikipedia.org
Post a Comment
<< Home